कक्षा 10वीं एवं 12वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा एवं प्री बोर्ड परीक्षा के संबंध हुई चर्चा
मुंगेली नवम्बर 2024/sns/ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में बोर्ड परीक्षाओं में जिले का शतप्रतिशत परिणाम लाने पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाऊपारा में जिले के 130 शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा एवं प्री बोर्ड परीक्षा संबंधी प्रश्न पत्र निर्माण, अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं हेतु ए, बी, सी तीन सेट में प्रश्न तैयार करने हेतु जिला स्तरीय विषय विशेषज्ञों की समिति तैयार कर प्रश्न पत्र छाटने हेतु चर्चा हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री. सी. के. घृतलहरे ने बताया कि बैठक में बोर्ड परीक्षाओं में जिले का शतप्रतिशत परिणाम लाने, परख सर्वे 2024, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र का अपार आईडी में अद्यतन, महारानी लक्ष्मीबाई कराटे प्रशिक्षण और सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों निर्धारित समय पर पूर्ण करने आदि के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री अजय नाथ एवं सहायक परियोजना अधिकारी अशोक कश्यप के साथ-साथ खंड प्रभारी लिपिक श्री बलदेव पोरते एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।