महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम चला रही विशेष जागरूकता अभियान
कवर्धा, दिसंबर 2024 /sns/जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में और जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, मिशन वात्सल्य और एकीकृत बाल संरक्षण इकाई की टीम ने बाल विवाह मुक्त कबीरधाम अभियान के तहत विभिन्न समुदायों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों, स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मिशन वात्सल्य टीम द्वारा भागूटोला ग्राम के सामुदायिक भवन में सक्रिय महिलाओं के लिए क्लस्टर बैठक और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद वार्ड नंबर 18 के मोहल्लों के नागरिकों और पीजी कॉलेज में वनरक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बाल विवाह मुक्त कबीरधाम के लिए शपथ दिलाई गई।
साथ ही, कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह के सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की गई और यह बताया गया कि इस कुप्रथा की जानकारी होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जा सकता है। टीम ने यह भी जानकारी दी कि बाल विवाह प्रतिषेध कानून के तहत अगर कोई बाल विवाह का शिकार होता है तो उसके लिए विभाग द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर, संरक्षण अधिकारी राजाराम चंद्रवंशी, संस्थागत संरक्षण अधिकारी सुश्री क्रांति साहू, परिवीक्षा अधिकारी विभा बक्शी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश साहू, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक महेश कुमार निर्मलकर, और अन्य विभागीय अधिकारी व समुदाय के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे