जिला पंचायत सीईओ ने की विस्तृत समीक्षा
बिलासपुर, दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अपूर्ण कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा नवीन स्वीकृत आवासो का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित कर योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। और साथ ही प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गौरतलब है कि जिले में वर्तमान में कुल 2016-23 तक पुराने वित्तीय वर्षों में 59,123 आवास स्वीकृत हुए थे जिसके विरुद्ध 54,940 आवास पूर्ण हो चुके है । जबकि 4,183 आवास निर्माणाधीन है। जो की लक्ष्य का 93% पूर्ण करा लिया गया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50,660 आवासों का लक्ष्य जिला बिलासपुर को प्राप्त हुआ है जिसके विरुद्ध 41,145 आवासो की स्वीकृति की जा चुकी है शेष बचे आवासो का पंजीयन एवं स्वीकृति कार्य प्रक्रिया में है। इसके अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत द्वारा पीएम जनमन के एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अपूर्ण आवासो को भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत से जिला समन्वयक एवम् सहायक अभियंता (आवास) साथ ही आवास एवं नरेगा के जनपद स्तरीय टीम सहित ईई एएसडीओ आरईएस एवं समस्त उप अभियंता तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।