बीजापुर दिसम्बर 2024 /sns/ अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” बीजापुर में मनाया गया जहां 150 दिव्यांगजन को उनके अधिकार एवं कल्याण के बारे में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग पुनर्वास संस्था का नाम समर्थ है समर्थ का ताप्तर्य हर क्षेत्र में शारीरिक और मानसिक रूप से सामान्य लोगों की भांति सक्षम है।
मै जब भी इस संस्था में आता हूं बहुत खुशी होती है हम सब एक जैसे हैं आपके अंदर पूरी क्षमता है खेल-कूद, सिविल सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य लोगों की भांति प्रतियोगी बनकर सफल हो सकते हैं। दिव्यांगजन भी आज की तारीख में बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं और अपनी पूरी क्षमता से देश और समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं।
स्वागत उदबोधन कमलेश कुमार पटेल उपसंचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया इनके द्वारा समाज कल्याण विभाग से कितने दिव्यागजनों को दिव्यांग पेंशन सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, छात्रवृति, उच्च शिक्षा, प्रोत्साहन, विवाह, प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले में कितने हितग्राहियों को लाभान्वित कर रहे है इसके बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। दिव्यागजनों का जिला चिकित्सालय एवं आयुष विभाग से आए चिकित्सकगण द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अतिथियों के स्वागत के लिए समर्थ दिव्यांग बच्चो द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया, दिव्यांग बच्चो के लिए थ्रो बाल, तेज चाल, जलेबी दौड़ का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार का वितरण कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार के द्वारा वितरण किया गया। इसके साथ निरंजन दुर्गम बीजापुर को बैटरीचलित ट्राइसाइकिल एवं उर्मिला कोरसा तथा जागेश्वरी ककेम और 5 दिव्यांग बच्चो को Mr Kit प्रदाय किया गया। कार्यक्रम के अंत में आए सभी दिव्यागजनो को सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन एवं टॉवेल, सफेद टोपी प्रदाय कर सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, सीईओ अंत्यावसायी, कोषालय अधिकारी, प्रभारी अधीक्षक सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन श्री जाकिर खान शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया।