छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 2024-25

अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध हुई कार्रवाई 118 क्विंटल धान जप्त

जगदलपुर दिसम्बर 2024/sns/  राज्य शासन की समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत जिले के धान खरीदी केन्द्रों पर वर्तमान में धान खरीदी जोरों पर है। कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार इस दौरान अवैध धान के परिवहन, भंडारण एवं विक्रय के नियंत्रण हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जगदलपुर अनुविभाग अंतर्गत 84 क्विंटल तथा बस्तर अनुविभाग अंतर्गत 34 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया। जिसके तहत जगदलपुर-विशाखपट्नम राष्ट्रीय राजमार्ग में उड़ीसा से आ रही वाहन क्रमांक ओडी 10 पी- 4047 को ग्राम मारकेल में मंडी कर्मचारियों द्वारा वाहन को सोमवार रात्रि 9 बजे रोक कर जांच पड़ताल किया गया। जांच के दौरान वाहन में धान 210 पैकेट लोडिंग किया हुआ लगभग वजन 84 क्विंटल पाया गया। उक्त धान को मौके पर जप्त कर वाहन समेत पुलिस थाना नगरनार के सुपुर्द किया गया है और मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं बस्तर अनुविभाग अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र देवड़ा में ग्राम देवड़ा निवासी दिनेश कुर्रे पिता तिलक राम के द्वारा अवैध धान भंडारण को भूमि स्वामी गुड्डू पिता जगबंधु के धान पंजीयन रकबे में खपत करने के उद्देश्य से लाए गए 65 बोरा धान वजन लगभग 26 क्विंटल को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही शंकर लाल नाग पिता बूटीराम निवासी बाजारपारा देवड़ा के द्वारा मंडी शुल्क जमा किए बिना लाए गए 20 बोरा धान वजन करीब 08 क्विंटल को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस बारे में खाद्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं विक्रय को रोकने की दिशा में लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी दिनों में और अधिक सजगता बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *