कवर्धा, दिसम्बर 2024 /sns/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर कार्यालय श्रम पदाधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार, पंजीयन, पंजीयन नवकरण एवं योजनाओं के आवेदन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लाभ लेने के लिए श्रमिकों को परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, स्व-घोषणा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। श्रमिकों से अनुरोध है कि वे शिविर में निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुंचकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
शिविर स्थल और तिथियां
शिविर 04 दिसंबर 2024 को ग्राम गौरमाटी, विकासखंड लोहारा, 09 को ग्राम सिंघनपुरी जंगल, विकासखंड लोहारा, 10 को ग्राम देवसरा, विकासखंड पंडरिया, 11 को न्यू सर्किट हाउस के कवर्धा, 16 को ग्राम गोरखपुर कला, विकासखंड सहसपुर लोहारा, 17 को ग्राम कोहड़िया, विकासखंड सहसपुर लोहारा, 20 को ग्राम ढोरली, विकासखंड सहसपुर लोहारा, 23 को ग्राम धरमगढ़, विकासखंड सहसपुर लोहारा, 24 को ग्राम गगरिया खम्हरिया, विकासखंड सहसपुर लोहारा, 26 को ग्राम सहसपुर, विकासखंड सहसपुर लोहारा में निर्धारित है। आवेदनकर्ताओं से निवेदन है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर उपरोक्त शिविरों में सम्मिलित हों और योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।