कवर्धा, दिसंबर 2024 /sns/ विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकासखंड बोड़ला में दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार उपकरण वितरित किए गए। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी और समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक के निर्देशानुसार 12 दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, रोलेटर और होम बेस्ड एजुकेशन के तहत किट और अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण प्रदान कर उन्हें शाला में नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया गया कि उपकरण उनकी शिक्षा और दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध हों।
कार्यक्रम में बच्चों और उनके पालकों ने खुशी जाहिर की। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और सीईओ श्री अजय त्रिपाठी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और समावेशन में दिव्यांग बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एस.एल. पंद्रो, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हरिकृष्ण नायक, खंड स्रोत समन्वयक श्री राजेंद्र कुमार सोनी, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोड़ला श्री अश्वनी सोनी और बीआरपी श्री गायत्री प्रसाद साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के पालक, विद्यालय शिक्षक, और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।