छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता करें सुनिश्चित-कलेक्टर श्री हरिस एससमय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का 07 दिसंबर से शुभारंभ

जगदलपुर दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही नए बारदाना, पीडीएस बारदाना और मिलर्स से प्राप्त बारदाना संकलन की स्थिति तथा उपलब्धता का आनलाईन एन्ट्री करवाने के निर्देश दिए। सभी जगहों से बारदाना के संकलन करवाकर आगामी सप्ताह तक खरीदी केन्द्रों में वितरण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी से मिलर्स का पंजीयन और कस्टम मिलिंग हेतु अनुबंध की स्थिति, उठाव हेतु डीओ कटवाने, केंद्रों में गुणवत्तायुक्त धान को खरीदी करवाने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्टर श्री हरिस जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदी केंद्रों में धान को ढंकने हेतु निर्देशित किया। धान खरीदी में क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट का डाटा का मिलान कर धान खरीदी करें। साथ ही अवैध धान परिवहन के लिए बस्तर, बकावण्ड और जगदलपुर तहसील क्षेत्र में रात्रि कालीन गश्ती को बढ़ाने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर ने कहा कि सीएसआर मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति लाते हुए कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करवाएं। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्य की समीक्ष, वाहन स्क्रैपिंग की स्थिति, नियद नेल्लानार योजना के तहत ब्लाॅक वाइज सर्वे की स्थिति, वन अधिकार मान्यता पत्र धारक किसानों का भूमि का गिरदावरी की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजनांतर्गत नवीन पंजीयन की विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा और पीडीएस दुकानों खाद्यान्न भण्डारण की समीक्षा किए। उन्होंने रबी वर्ष 2024-25 किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की समीक्षा किए। बैठक में तालाबों में मत्स्यपालन के लिए पट्टा देने पर चर्चा किया। जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों पर निराकरण करने और मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों का एंजेसीवार थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए।
     बैठक में टीबी नियंत्रण हेतु निक्षय पोषण योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा किए, साथ ही टीबी बीमारी नियंत्रण हेतु शपथ भी लिया गया। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का  07 दिसंबर 2024 से शुभारंभ किया जाना है। यह अभियान 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलाया जाना है। उक्त अभियान में टीबी के शंकास्पद मरीजों की खोज उच्य जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन, कुष्ठ शंकास्पद मरीजों की खोज (एल.सी.डी.सी.) वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत वयोवृद्ध की हेल्थ प्रोफाईल के साथ सूची तैयार किया जाना है। बस्तर संभाग के 7 जिलों में उपरोक्त अभियान के साथ मलेरिया मुक्त अभियान भी क्रियान्वित किया जाएगा।
       बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्धारित समय पर संचालित करें। पोषण ट्रेकर, महतारी वंदन योजना अंतर्गत हितग्राहियों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत लाभांवित, आंगनबाड़ी प्रवेश लेने वाले बच्चों के जाति प्रमाण जारी करने की प्रगति की भी संज्ञान लिया।
      नक्सल प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों को केेंद्र व राज्य की चयनित योजनाओं का सेचुरेशन की स्थिति पर चर्चा किए। इसके अलावा समय-सीमा के प्रकरणों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित सभी जिला स्तरीय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *