जगदलपुर 04 दिसम्बर 2024/ । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संस्था प्रमुखों से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आवश्यक सहयोग करने कहा गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री निर्भय साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री जीआर शोरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र डेकाटे सहित सभी संस्थान के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/12/photo-and-caption--1210x642.jpeg)