सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा आयोजित 31वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 में सुकमा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गादीरास के श्री डिकेश नायक का चयन किया गया है। उन्होंने परियोजना प्रस्तुतीकरण में 4था स्थान प्राप्त किया। डिकेस ने टोरा तेल आदिवासियों के लिए एक वरदान विषय पर अपनी परियोजना का प्रस्तुतिकरण दिया। श्री डिकेश नायक राष्ट्रीय स्तर पर अपनी परियोजना का प्रस्तुतीकरण 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक भोपाल में देंगे। उन्होंने नेशनल लेवल पर चयनित होकर सुकमा जिले का नाम रोशन किया है।
श्री डिकेश नायक को मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती भाग्यश्री नाग, व्याख्याता शास, उमावि गादीरास एवं जिला समन्वयक श्री जगदीश्वर राव, व्याख्याता पीएम श्री शास, बालक उमावि सुकमा को कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित होगी। राष्ट्रीय स्तर पर परियोजना प्रस्तुतिकरण हेतु चयनित प्रतिभागी एवं समस्त टीम को कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी आर मंडावी एवं एपीसी श्री आशीष राम ने सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी