छत्तीसगढ़

25 दिसम्बर तक चलेगा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा परीक्षण स्वस्थ रहने हेतु विभिन्न ऋतुओं में आहार-विहार और दिनचर्या के बारे में किया जाएगा जागरूक


रायगढ़, दिसम्बर 2024/sns/ भारत सरकार आयुष मंत्रालय तथा संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के अंतर्गत संचालित समस्त आयुष संस्थाओं द्वारा 26 नवंबर से 25 दिसंबर 2024 तक ‘देश का प्रकृति परीक्षण’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा प्रकृति का परीक्षण किया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर घर आयुर्वेद है जिसके द्वारा व्यक्ति को स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न ऋतुओं में आहार-विहार और दिनचर्या के बारे में उन्हें अवगत कराना है एवं शारीरिक और मानसिक संरचना को समझते हुए स्वास्थ्य पद्धतियों को बढ़ावा देना है। प्रकृति परीक्षण की विधि आधुनिक पी-5 चिकित्सा सिद्धांतों-पूर्वानुमान, निवारक, व्यक्तिगत, सहभागितपूर्ण और सटीक चिकित्सा के साथ मेल खाती है। प्रकृति परीक्षण उपरांत समस्त नागरिकों द्वारा निम्न शपथ लिया जायेगा। इस अभियान के तहत पंजीकृत समस्त आयुर्वेद चिकित्सक प्रकृति परीक्षण एप में वॉलंटियर के तौर पर अपने एंड्रॉयड फोन पर लॉगिन, करेंगे तथा आम नागरिक प्रकृति परीक्षण एप में ही सिटीजन के तौर पर लॉगिन करेंगे। आयुष चिकित्सक आपके पास आकर आपका प्रकृति परीक्षण फार्म ऑनलाईन भरेंगे। तत्पश्चात् आपको आपकी प्रकृति संबंधी जानकारी एवं उसका प्रमाण पत्र आपको प्रदाय किया जायेगा साथ ही दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं आहार-बिहार की जानकारी देगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *