छत्तीसगढ़

अंदरूनी क्षेत्रों में स्वीकृत स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र सहित बुनियादि सुविधाओं एवं अद्योसंरचना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश


आधार, आयुष्मान, बैंक खाता सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जनसुविधा शिविर के माध्यम से मिशन मोड में बनाए -कलेक्टर
धान खरीदी केन्द्रों, अपूर्ण आवासो सहित विकास कार्यो की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश
बीजापुर दिसंबर 2024 /sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीजापुर में नियद नेल्लानार अभियान के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में परिवार के सर्वे सहित स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकानो के निर्माण सहित बिजली, पानी, राशन, सड़क, पुल-पुलिया की निर्माण एवं अद्योसंरचना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, जाति, निवास सहित सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज शिविर के माध्यम से मिशन मोड में बनाने के लिए निर्देश दिए ताकि केन्द्र एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ग्रामीण उठा सके और शासन के योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में अपूर्ण आवासो की मानिटरिंग कर हितग्राहियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समस्त धान उपार्जन केन्द्रों में सतत मॉनिटरिंग करने, किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखें, सभी उपार्जन केन्द्रों में बुनियादि सुविधाएं दुरूस्त रखने को कहा।

आधार कार्ड, विशेष शिविर के माध्यम से पोस्ट आफिस के सभी शाखाओं द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें शून्य से 05 वर्ष के बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में डाक विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समन्वय से बनाया जा रहा है एवं 05 से 18 वर्ष के बच्चों का स्कूल में विशेष शिविर के माध्यम से बनया जाएगा जिसके लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित पालकों को उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बैठक में आरबीसी 6-4, जाति प्रमाण पत्र, अनुकंपा नियुक्ति, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। शासन के समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर समुचित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ श्री रंगानाथा रामाकृष्णा वाय सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण ब्लॉक मुख्यालय से वर्चुअल जुड़े थे।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रितबीजापुर 04 दिसम्बर 2024- शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 11 नवंबर 2024 से पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। वहीं ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2024 तक तथा ऑनलाईन भरे गये फॉर्म में त्रुटि सुधार की तिथि 11 से 19 दिसम्बर 2024 रात्रि 11ः59 बजे तक, प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 19 जनवरी 2025 दिन रविवार निर्धारित किया गया है।
ऑनलाईन पंजीयन हेतु वेवसाईट http://eklavya.cg.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *