छत्तीसगढ़

पहरिया में आजीविका ऋण मेला का हुआ आयोजनमेले में 10 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत महिलाएं बिहान योजना से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर हो रही अग्रसर

        जांजगीर-चांपा दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में बुधवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जनपंद पंचायत स्तरीय आजीविका ऋण मेला का आयोजन बलौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पहरिया में किया गया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने कहा कि जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधि शुरू करने के लिए आजीविका ऋण तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो रही हैं। अगर पूर्व में कोई व्यवसाय किया जा रहा है तो आजीविका ऋण लेकर उसका विस्तार किया जा सकता है। जिला स्तरीय आजीविका ऋण मेला में लगभग 10 करोड़ 28 लाख रूपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। अतिथियों द्वारा ऋण मेला में आजीविका ऋण मेला में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रति का वितरण किया गया।
       आजीविका ऋण मेला के माध्यम से स्व सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंक द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार, शासकीय स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना के क्षेत्र का विस्तार, स्वयं सिद्धा योजना के प्रति जागरूकता एवं विस्तार, नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन करने की सुविधा, ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फ्रॉड के रोकथाम के प्रति जागरूकता और अन्य बैंकिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान बिहान समूह की महिलाओं ने बिहान से जुड़कर की जा रही आजीविका गतिविधियों से हो रहे लाभ की जानकारी मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से दी और उनके कार्यों को अतिथियों ने सराहा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बलौदा श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री कन्हैया राठौर, पहरिया ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *