छत्तीसगढ़

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा, राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के सहयोग से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के 54 छात्रों ने रक्तदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे छात्र समाज की सेवा में आगे आए हैं। उन्होंने रक्तदान के महत्व को बताते लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने कहा। इस अवसर पर में मेडिकल कॉलेज से डॉ. शारदा भगत, काउंसलर अंजुला मिश्रा, संध्या सिंह, राजकुमार मरावी, सिस्टर रीता थॉमस, पार्टमेडिकल छात्र साक्षी कुशवा, पृथ्वी पाल, हेमनाथ पैकरा और रेड क्रॉस सोसाइटी के आर्यन सिन्हा, कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
बता दें राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग के अन्तर्गत गंभीर स्थिति अथवा विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज आते हैं जिन्हें जीवन रक्षक के रूप में ब्लड सेन्टर से ही निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। ब्लड सेन्टर में आवश्यक रक्त की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी दिनों में रोस्टर के अनुसार 6 दिसंबर को  जनपद पंचायत लुण्ड्रा में,11 दिसंबर को नगर पालिक निगम कार्यालय अंबिकापुर में तथा 13 दिसंबर को लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *