खुड़िया में जल शोधन संयंत्र का भूमिपूजन और ग्राम नवरंगपुर में नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का करेंगे लोकार्पण
मुंगेली दिसम्बर 2024/sns/ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 07 दिसंबर को जिले के लोरमी विकासखण्ड में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे नवरंगपुर में प्रातः 11 बजे छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मुंगेली द्वारा स्थापित नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 3.15 एम. व्ही. ए. पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री श्री साव ग्राम खुड़िया में जल जीवन मिशन समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 290 करोड़ की लागत से 23 एम.एल.डी. क्षमता का जल शोधन संयंत्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे।