मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर्मा परिवार की बेटी को दिया सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद
कवर्धा, दिसंबर 2024 /sns/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में वर्मा परिवार की वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर्मा परिवार की बेटी एवं नव दाम्पत्य राजेश्वरी वर्मा-अमन चंद्राकर को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने वर्मा परिवार के मुखिया और वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद्रशेखर वर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री ने नवदंपत्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन एक नई जिम्मेदारी और साथ ही जीवन की खूबसूरत यात्रा है। उन्होंने कहा कि विवाह दो परिवारों के मिलन का पवित्र बंधन है और इसे निभाना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य होता है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, पूर्व विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री गोपाल साहू, श्री विदेशी राम धुर्वे और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी शादी में पहुंचकर नव दाम्पतय वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभ आशिर्वाद दिए। कार्यक्रम के दौरान सभी ने नव दाम्पत्य सुखमय, समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।