सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीयन की सुविधासुकमा, दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव कश्यप के मार्गदर्शन में सुकमा जिले में आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार और पंजीयन कार्य तेजी से चल रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। सुकमा जिले में आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुगम और सुलभ बनाया जा रहा है। इन योजनाओं से जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज मिलने के साथ ही उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीयन सुविधा
सुकमा जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन की सुविधा प्रदान की जा रही है। पंजीयन के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीयन करा सकते है।
आयुष्मान कार्ड के लिए तय लक्ष्य
राज्य नोडल एजेंसी द्वारा जिले को 81,511 परिवारों का पंजीयन लक्ष्य दिया गया है। जिसमें सुकमा 18491, छिंदगढ़ 29995 एवं कोंटा 33025 शामिल है। इसके अतिरिक्त, वय वंदना कार्ड योजना के तहत जिले को 5,811 वरिष्ठ नागरिकों के पंजीयन किया जाना है।
उपलब्धि और लाभार्थियों की संख्या
अब तक जिले में कुल 21,850 आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। विभिन्न केंद्रों पर मुफ्त इलाज प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या में जिला अस्पताल 16520, उप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 18646, सुकमा 4977 छिंदगढ़ 8428 एवं कोंटा 5241 शामिल है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कश्यप ने 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ वय वंदना कार्ड पंजीयन करवाएं। उन्होंने योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य बताया।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, देश के सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार ने इस योजना को सफल बनाने के लिए सुकमा जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों तक इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं