सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री एच.एस.तोमर के मार्गदर्शन में डॉ. परमानंद साहू (विशेषज्ञ, कृषि अभियांत्रिकी) द्वारा केन्द्र के प्रक्षेत्र में विकासखण्ड सुकमा के ग्राम मुरतोंडा, पाइकपारा, रामपुरम, सोनाकुकानार व मोदीपुरम के 30 से 35 महिला कृषकों को मानवचलित बुवाई यंत्र (हैंड पुश सीडर) का प्रायोगिक अभ्यास के माध्यम से सरसों की कतार बोनी बीज से बीज की दूरी 15 सेंटीमीटर व कतार से कतार की दूरी 45 सेंटीमीटर हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में डॉ.योगेश कुमार सिदार (विशेषज्ञ, कीट विज्ञान), डॉ. संजय सिंह राठौर (विशेषज्ञ, मत्स्य विज्ञान), ज्योतिष कुमार व परमेश सिंह उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने मानवचलित बुवाई यंत्र (हैंड पुश सीडर) की विशेषताएं बताई। उन्होंने बताया कि यह यंत्र भारत में सबसे अच्छे कृषि उपकरणों में से एक है। यह सीडर मशीन किसानों के काम को आसान बनाएगी और खेत की उत्पादकता को बढ़ाएगी।
इस यंत्र का उपयोग बडे़ और छोटे कृषि क्षेत्र में बीज बोने में किया जा सकता है।
इसका उपयोग सभी अनाज वाली फसलों, दलहनी व तिलहनी फसलें जैसे मक्का, अरहर, सरसों, सेम, मूंगफली, कपास, सूरजमुखी के बीज आदि की बुवाई में की जा सकती है। सब्जी और फूलों के बीज लगाने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। यह यंत्र बीज बुवाई के साथ ही खाद देने का कार्य भी कर सकती है और बीजों के बीच एक समान दूरी बनाए रख सकती है, जो बीज को तेजी से और स्वस्थ अंकुरित करने में मदद करती है। यह बहुत हल्का और संचालित करने में आसान यंत्र है। इस यंत्र की कीमत 6 से 8 हजार के बीच है।