छत्तीसगढ़

सीईओ जिला पंचातय ने घुमंतु पशुओं के लिए ग्राम मनकी, सोमनी एवं अंजोरा में प्रस्तावित पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण


राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने घुमंतु पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पशुओं के रखरखाव के लिए पशु आश्रय स्थल निर्माण करने के लिए राजनांदगांव विकासखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम मनकी, सोमनी एवं अंजोरा का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत ने अधिकारियों को पशु आश्रय स्थल का चिन्हांकन करने तथा आवश्यक निर्माण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में बनाये गये अस्थाई पशु आश्रम स्थल का निरीक्षण किया और पशुओं के लिए किए गए व्यवस्था की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम मनकी से कुल 35 घुमंतु पशुओं को बरगाही गौशाला में विस्थापित किया गया है। पूर्व में भी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम पंचायत पार्रीकला, सुंदरा, सोमनी में सड़क पर घुमने वाले 70 पशुओं को गौशाला में विस्थापित किया गया है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग, नेशनल हाईवे अथारिटी इंडिया के संयुक्त प्रयासों से लगातार घुमंतू पशुओं के धर-पकड़ अभियान से राष्ट्रीय राजमार्ग में पशुओं की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान ईई आरईस श्री बघेल, एपीओ जिला पंचायत श्रीमती भगवती साहू, सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री मनीष साहू, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *