सुकमा, दिसंबर 2024/sns/स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ के प्रचार प्रसार अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल कश्यप और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार प्रसार रथ के द्वारा घूम घूमकर ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें मौसमी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही प्रचार प्रसार रथ के द्वारा जिले के सभी गांवों में जाकर टी.बी, कुष्ठ, मलेरिया आदि से पीड़ित मरीजों का चिन्हांकन किया जाएगा तथा डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिकता से उनका उपचार किया जाएगा। यह अभियान चार चरणों में संचालित किया जाएगा। प्रथम चरण 7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, द्वितीय चरण 23 दिसंबर से 28 फरवरी तक, तृतीय चरण 1 मार्च से 15 मार्च तक और चतुर्थ चरण 16 मार्च से 23 मार्च तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमआर कश्यप, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी – डॉ. बारसे भीमाराम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री भास्कर चौधरी, श्री डी. एस. जांगड़े, श्री मिथिलेश सोरी, श्री मुकेश राय, श्री राजीव दास, श्रीमती राजेश्वरी, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्री संतोष चौहान, प्रशांत खलखो, मोहम्मद सरफ़राज नवाज़, लक्ष्मण माँझी, अमित हलधर, रितेश यादव, कंचन ठाकुर, खेम लाल साहू, राजेश सोलंकी पीरामल स्वास्थ्य, अमित कुण्डू लेप्रा, अनिल सोयाम, सागर मंडल एवं पोटा कैबिन के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।