छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिले में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का किया शुभारंभ

  • निक्षय वाहन व आईईसी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • नागरिकों से अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील
    राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज गांधी सभागृह राजनांदगांव से जिले में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया तथा निक्षय वाहन व आईईसी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान का 7 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम द्वारा घर-घर संपर्क कर नागरिकों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से किसी भी प्रकार के बीमारी के लक्षण होने पर सर्वे टीम को सही जानकारी प्रदान करने की अपील की, ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके और अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने मितानीन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया तथा स्वास्थ्य अमले को अभियान की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस अवसर पर निक्षय मित्रों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा समाज के अन्य सभी वर्गों से अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनने की अपील की।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैरामेडिकल चिकित्सक संघ के अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र साहू के स्वास्थ्य विभाग के अभिनव पहल की सराहना करते हुए संघ द्वारा पांच टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम समन्वयक एनटीईपी श्री भूषण साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीपीएम डॉ. पूजा मेश्राम, जिला डाटा प्रबंधक श्री अखिलेश चोपड़ा, जिला लेखा प्रबंधक श्री सुरेंद्र सनोदिया, श्री कौशल शर्मा, श्री केशव देशमुख, श्री लोचन साहू, श्री भूपेश साहू, श्री सतीश केसरिया,श्री दीपक साहू, चौताली श्रीवास्तव, लेप्रा कार्यक्रम के जिला प्रबंधक श्री महेश्वर कोसरिया, जिला मितानिन को-ऑर्डिनेटर सभी मितानिन ट्रेनर एवं शहरी क्षेत्र के समस्त मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *