छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन योजना से ग्राम तालनार के ग्रामीण हुए लाभांवित


बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ केन्द्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिको को उनके घरों में शुद्ध पेयजल एवं निस्तारी के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करा कर उसके स्वास्थ्य सुरक्षा एवं समय और श्रम की बचत के लिए शुरू की गई हर-घर जल योजना बीजापुर जिले के ग्राम तालनार के निवासियों के लिए हर-घर जल नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। जिला मुख्यालय से लगभग 60-65 किलो मीटर दूरी पर तालनार ग्राम स्थित है, यह ग्राम विकासखण्ड भैरमगढ़ के समीप लगा हुआ है। तालनार में पहले 31 हैण्पंपों से निरंतर पेयजल की सुविधा ग्रामीणों को प्राप्त हो रही थी। वर्तमान में सोलर आधारित सिंगल विलेज अंतर्गत 3 सोलरों के माध्यम से 26.34 लाख रू. की लागत से ग्राम के 155 परिवारों को हर-घर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम तालनार को ग्रामसभा के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं जिला समन्वयक श्री टोपेश्वर साहू द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया।
इस दौरान ग्राम के सरपंच श्री दिनेश कुमार तेलाम, सचिव श्री दुलाराम कश्यप एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के विषय पर विस्तार पूवर्क जानकारी प्रदान किया तथा भविष्य में योजना को संधारण-संचालन करने हेतु कार्य योजना बनाने के विषय पर प्रकाश डाला गया और आगे योजना के निरंतर क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत तालनार को हस्तांतरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *