मुख्यमंत्री जिले में 192 करोड़ 8 लाख 69 हजार रूपए के विकास कार्यों का करेंगें लोकार्पण एवं भूमिपूजन
कुल 35 करोड़ 56 लाख 78 हजार रूपए के 121 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 156 करोड़ 51 लाख 91हजार रूपए के 121 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 हितग्राहियों को सौंपेंगे चाबी, पीएम जनमन आदर्श पंचायत के तहत 2 गांवों करेंगे सम्मान
बलौदाबाजार, दिसंबर 2024/sns/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज 10 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह जी के जन्मभूमि एवं कर्मभूमि सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वह जिले के 192 करोड़ 8 लाख 69 हजार रूपए के 242 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें कुल 35 करोड़ 56 लाख 78 हजार रूपए के 121 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 156 करोड़ 51 लाख 91 हजार रूपए के 121 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3 केएलडब्ल्यू फिकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट निर्माण कार्य देवरी 24.78 लाख, छरछेद 29.63 लाख, ओडान 30.62 लाख,सी.सी.रोड निर्माण कार्य ओटेबंद 19.60 लाख,अकोली 10.67, हसदा 19.66 लाख,हरदी 2 लाख,हरदी 2 लाख, क्रांक्रिटीकरण बाजार चौक 8 लाख रूपये,सांस्कृतिक भवन निर्माण मोतीपुर 10 लाख, मुड़ियाडीह 10 लाख रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा भाटापारा में आदिवासी समाज के समाजिक भवन (सुरखी रोड) अहाता निर्माण 22 लाख,सीसी रोड 25 लाख, तेलासीपूरी धाम में मेन रोड से मंदिर तक सीसी रोड 25.31 लाख, गैतेरा मेन रोड़ से श्मशान घाट बोहरडीह 31.63 लाख, सोनाखान सीसी रोड 18.40 लाख, सीसी रोड़ आत्मानंद सोनाखन तक 18.40 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा वि. खं. बलौदाबाजार के ग्राम अहिल्या (अहिल्दा) में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण 16.66 लाख,वि. खं. पलारी के ग्राम कोसमंदी में पशु चिकित्साल भवन का निर्माण 16.66 लाख,जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 08 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण कार्य 805 लाख,कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा सेमरिया से एम.डी.आर.12.49 लाख,सूरजपूरा से एमडीआर 15.76 लाख,एल बोरसी से पाटन37.47 लाख, सूमा से तरेंगा 56.03 डूमरपाली से छतवन 256.75, कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग क्रमांक 02 बलौदाबाजार द्वारा लवन शाखा नहर के आर. डी. 21600 मी. पर व्ही आर. बी. पुनर्निर्माण कार्य एवं चितावर माईनर परसापाली सब माईनर का सी. सी. लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं का पुर्ननिर्माण कार्य 369.02,बलौदाबाजार शाखा नहर के 05 नग ड्रेनेज कासिंग आर.डी. 100.38 कि.मी. 38.22 कि.मी. 41.00 कि.मी. 41.483 कि.मी 44.074 कि.मी. का पुनर्निर्माण कार्य 339.41 लाख,ठाकुरदिया व्यपवर्तन योजना का जीर्णाेद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य 130.97 लाख,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वाराआंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य अमेरा, आमाकोहा, भंवरीद, अमेरा, सिंधोरा, जुनवानी, सलोनी, छरछेद 11.69-11.69 लाख, नगर पंचायत सिमगा द्वारा वार्ड क्रमांक 01 इन्दोरिया के घर से राजेश कुंभकार के घर तक सी. सी. रोड निर्माण 5.48 लाख,वार्ड क्रमांक 01 मजार के पास पेवर ब्लॉक निर्माण 5.65 लाख, वार्ड क्रमांक 01 अनिल सोनकर के घर से सोनकर बाड़ी तक पी. सी. सी. नाली निर्माण 2.62 लाख, वार्ड क्रमांक 02 संतोषी मंदिर से रामू किराना स्टोर तक सी.सी. रोड 5.34 लाख,वार्ड क्रमांक 02 रामदयाल यादव के घर से प्रहलाद सोनकर के घर तक सी.सी.रोड 6.33 लाख,वार्ड क्रमांक 02 बीसू सोनकर से महेश सोनकर के बाड़ी तक सी. सी. रोड निर्माण 4.56 लाख,वार्ड क्रमांक 03 बहोरन ताम्रकार के घर से माधो ध्रुव के घर तक सी. सी. रोड निर्माण 16.55 लाख,वार्ड क्रमांक 03 शीतला मंदिर से देवांगन पंचायत भवन तक सी. सी. रोड निर्माण 6.72 लाख, वार्ड क्रमांक 03 गोलू अवस्थी के घर से बहोरन ताम्रकार के घर तक सी. सी. रोड निर्माण 2.19 लाख,वार्ड क्रमांक 04 बिलासपुर रोड से देवांगन पंचायत भवन तक सी. सी. रोड निर्माण 9.25 लाख, वार्ड क्रमांक 05 वली मोहम्मद के घर से यादव के घर तक सी. सी. रोड निर्माण 1.72 लाख,वार्ड क्रमांक 06 घासी किराना से बर चौक तक सी.सी.रोड निर्माण 5.27,वार्ड क्रमांक 06 अजय उपाध्याय के घर से संतोष साहू के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 1.88लाख,वार्ड क्रमांक 07 मोहन यदु डायरी से मुक्तिधाम तक सी. सी. रोड 19.83 लाख,वार्ड क्रमांक 09 में लखन के घर से बोरवेल तक सी. सी. रोड निर्मान 4.10 लाख,वार्ड क्रमांक 09 गणेश के घर से शर्मा के घर तक आर. सी.सी. नाली निर्माण 1.13 लाख,वार्ड क्रमांक 10 जैत खाम से रवि मार्कण्डेय के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 5.07 लाख,वार्ड क्रमांक 10 नया गार्डन में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य 9.95 लाख,वार्ड क्रमांक 11 जैत खाम से बंजारे के घर तक सी. सी. रोड निर्माण 2.03 लाख, वार्ड क्रमांक 11 टीहू डबरी में रिटनिंग वॉल्व निर्माण 3.70 लाख, वार्ड क्रमांक 15 इंटेकवेल के सामने सी. सी. रोड निर्माण 1.81 लाख,वार्ड क्रमांक 15 सीताराम सोनकर के घर से हबीब खान के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 1.57 लाख, वार्ड क्रमांक 15 सुरेश सोनकर के घर से माली के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 10.78 लाख,वार्ड क्रमांक 15 अध्यक्ष कार्यालय के सामने सी.सी. रोड निर्माण 1.81 लाख,वार्ड 14 कंकालिन मंदिर से राधेश्याम सोनकर के घर तक सी.सी. रोड 13.27 लाख वार्ड 11/12 में पुरूषोत्तम साहू के घर से स्वीटी आईसक्रीम तक फुटपाथ निर्माण 11.66 लाख, नगर पंचायत पलारी द्वारा वार्ड क्र 06 में माडल अटल परिसर निर्माण कार्य 19.38 लाख,वार्ड क्र 15 पटेलपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10.18 लाख,नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड / स्थल में पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाइन विस्तार कार्य (वार्ड क्र 01 से 10 एवं 12,) 48.87 लाख, नगर पंचायत लवन द्वारा वार्ड क्र. 10 में राम मंदिर चौक से धीरज मिश्रा घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 156.86 लाख,वार्ड क्र. 03 में काशी घर से मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड निर्माण 7 लाख, कार्यालय भवन में बाऊन्ड्रीवाल निर्माण कार्य 15.33 लाख, शा.उ.मा.विद्यालय लवन में मेन रोड से स्कूल भवन तक सी.सी. रोड़ निर्माण 13.47 लाख,वार्ड क्र. 12 रामकुमार धीवर के घर से गंगा टेलर से चण्डी मंदिर तक सी.सी. रोड़ निर्माण 14.34 लाख, वार्ड क्रमांक 09 में मीना बाई साहू से पुर्णिमा किराना स्टोर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण तथा संपत लोधी घर से रंगमंच तक एवं सतीश जायसवाल के घर से ट्रास्फार्मर तक सी. सी. रोड़ निर्माण कार्य 7.49 लाख,वार्ड क्र. 08 में झुमुक बियारा से राम साहनी के घर तक एवं पुणेन्द्र जायसवाल से दुकालू साहू तक सी.सी. रोड़ नवीनीकरण कार्य 10.28 लाख, वार्ड क्र. 14 में रोहित यादव से पशु चिकित्सालय तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य 3.87 लाख,वार्ड क्र. 15 में जगदीश बार्वे के घर से समारू डहरिया के घर तक एवं हेमदास के घर से शिव कुमार साय के घर तक सी.सी. रोड़ नवीनीकरण निर्माण कार्य 13.30 लाख वार्ड क्र. 11 में जानिक यादव के घर से हलधर साहू के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण एवं शिव सोनी के घर से जानिक यादव के घर तक आर.सी. सी. नाली निर्माण कार्य 6.92 लाख, वार्ड क्र. 07 में राधे जायसवाल के घर से जगदीश जायसवाल के घर तक, बिसहत लोधी के घर से रमा यादव के घर तक एवं पुनित यादव के घर से नागेन्द्र गंधर्व घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 3.77 लाख,वार्ड क्रमांक 08 में मदिकञ्चन केंद्र और काम्पोस्ट सेंटर में बॉउन्ड्री वाल निर्माण कार्य 20.84 लाख, नगर पंचायत टुण्ड्रा द्वारा वार्ड क्रमांक 01 में भैरव मंदिर के पास अटल परिसर निर्माण कार्य 19.99 लाख,वार्ड क्रमांक 09 मुक्तिधाम का विकास कार्य 19.67 लाख, वार्ड क्रमांक 06 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य 11.91 लाख, नगर पंचायत टुण्डरा वार्ड क्रमांक 12 में शनि मंदिर के पास बाजार विकास कार्य 10 लाख, वार्ड क्रमांक 04 खेल मैदान में विकास कार्य 9.03 लाख वार्ड क्रमांक 04 नगर पंचायत टुण्डरा कार्यालय परिसर में विकास कार्य (शेड, बाउण्ड्री एवं गेट) 7.14 लाख वार्ड क्रमांक 03 डबरी तालाब के पास सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 06 में पठारे घर से मेनरोड शासकीय प्राथमिक शाला तक सी.सी सड़क एवं आर. सी. सी. नाली निर्माण कार्य 14.52 लाख,वार्ड क्रमांक 01 गांधी मोहल्ला गेट से घासीराम के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य 4.92 लाख,वार्ड क्रमांक 02 में जोक नहर से मटिया मेन रोड तक डब्ल्यू, बी, एम, सड़क निर्माण कार्य 32.76 लाख,वार्ड क्रमांक 07 हटरी चौक के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 8.44 लाख,वार्ड क्रमांक 12 में मनबोध के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 11.51 लाख,वार्ड क्रमांक 14 गणेश धीवर घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 11.24 लाख,वार्ड क्रमांक 04 विश्वकर्मा मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख,वार्ड क्रमांक 04 एसएलआरएम सेंटर में कम्पोस्ट शेड निर्माण कार्य (01 ) एवं वार्ड क्रमांक 04 सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण कार्य (01 नग) लागत राशि रू. 18.41 लाख,वार्ड क्रमांक एवं 04 में अमलीभाठा, वार्ड क्रमांक 01 सबरिया डेरा, वार्ड क्रमांक 09 में आदिवासी डेरा, वार्ड क्रमांक 06 में कटिया मुहल्ला में पानी टंकी 49.08 लाख,वार्ड क्रमांक 12 चण्डी चौक से द्वारका साहू घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 2.51 लाख,वार्ड क्रमांक एवं शासकीय स्कूल से महेशीन घर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 2 लाख,वार्ड क्रमांक 04 में जोंक नहर से एसएलआरएम सेंटर तक एवं खेल मैदान तक पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य 7.33 लाख,नगर पंचायत टुण्डरा में विभिन्न स्थानों पर पाईप लाईन विस्तार कार्य 4.33 लाख, नगर पंचायत कसडोल द्वारा वार्ड क्र. 04 आर.सी.सी. नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य गायत्री चौक से कमल अजगल्ले घर तक 54.34 लाख, वार्ड क्र. 09 आर.सी.सी. नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य घनश्याम होटल से संत कबीर साहेब मंदिर तक 50.64लाख, बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य वार्ड क्र. 04 नगर भवन के चारों ओर 16.39 लाख, वार्ड क्र. 11 आर.सी.सी. नाली एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य अनुप मिश्रा घर से लीला राम धीवर घर 4.72 लाख,देवांगन घर तक एवं भगवती साहू घर से कैवर्त्य घर तक (कबीर मंदिर धर्मशाला रोड) 9.87 लाख, वार्ड क्र. 08 सी.सी. रोड निर्माण कार्य सिध्दि भवन से सुरेन्द्र ठाकुर घर तक 5.04 लाख, वार्ड क्र. 07. सी.सी. रोड निर्माण कार्य पोल्ट्री फार्म से अनिल यादव घर तक 3.95 लाख,वार्ड क्र. 01 सी.सी. रोड निर्माण कार्य मेन रोड से अंकित सूर्यवंशी घर तक (पुष्कर सोनवानी घर तक) 4.99 लाख, वार्ड क्र. 07 में हड़हा चौक के पास अटल परिसर निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड क्र 05 चितेश्वर वर्मा घर से शकुतला साहू घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 7.58 लाख, नगर पंचायत रोहांसी द्वारा वार्ड क्रमांक 03, अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में अटल परिसर निर्माण कार्य 19.98 लाख, कार्यालय नगर पंचायत परिसर का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य 19.60 लाख, वार्ड क्रमांक 07 में सी. सी. रोड निर्माण कार्य (डोमार साहू के घर से ठाकुरडिया चौक तक) 9.25 लाख,वार्ड क्रमांक 07 में सी. सी. रोड निर्माण कार्य (तुलेश साहू के घर से रवा साहू/नीम चौक तक) 16.50लाख,वार्ड क्रमांक 08 में सी.सी. रोड निर्माण कार्य (रेवा साहू के घर से बेलाही तालाब तक)11.74 लाख,वार्ड क्रमांक 11 में सी. सी. रोड निर्माण कार्य (कुसुम देव घृतलहरे के घर से ठाकुर राम साहू के घर तक 7.44 लाख, वार्ड क्रमांक 14 में सी. सी. रोड निर्माण कार्य (हीरामन कन्नौजे के घर से भानुप्रताप के घर तक) 2.18 लाख, वार्ड क्रमांक 15 में सी.सी. रोड निर्माण कार्य (दुर्गा चौक से संतोष ध्रुव के घर तक) 5.25 लाख,वार्ड क्रमांक 07 में आर सी.सी. नाली निर्माण कार्य (डोमार साहू के घर से ठाकुरडिया चौक तक 9.98 लाख, वार्ड क्रमांक 08 में आर सी.सी. नाली निर्माण कार्य (प्रेम साहू के घर से बेलाही तालाब तक) 18.83 लाख, वार्ड क्रमांक 11 में आर सी.सी. नाली निर्माण कार्य (रमेशर घर से गोविन्द साहू के तक) 17.04 लाख वार्ड क्रमांक 15 में आर सी.सी. नाली निर्माण कार्य (शत्रुहन घर के घर से दुर्गा चौक तक)9.45 लाख, वार्ड क्रमांक 15 में आर सी.सी. नाली निर्माण कार्य (दुर्गा चौक से हेमसिंग ध्रुव के तक) 5.04 लाख के भूमिपूजन शामिल हैं।
ठीक इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अतिरिक्त कक्ष निर्माण ग्राम पंचायत ओटेबंद 7.78 लाख और नवागांव 7.78 लाख, केसला 15.56 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (गुरू घासीदास मंदिर के पास) ग्रा.पं.-तेलासी 15.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वीरनारायणपुर, ग्रा.पं. भुसड़ीपाली 5.00 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, ग्रा. पं. सुकली 8.04 लाख, उचित मुल्य की दुकान निर्माण कार्य, ग्रा.पं. कोटियाडीह 5.49 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, ग्राम मालीडीह ग्रा.पं. सेमरिया 8.04 लाख, उचित मुल्य की दुकान निर्माण कार्य, ग्रा.पं. मड़वा 5.49 लाख, पंचायत भवन में अहाता निर्माण कार्य, ग्रा.पं. कोसमसरा ब 3 लाख, उचित मुल्य की दुकान निर्माण कार्य, ग्रा.पं. रवान 5.49 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, ग्रा. पं. रिकोकला 8.04 लाख, सी.सी. रोड निर्माण कार्य (बनिया घर से स्कूल की ओर), ग्राम- खैरा ग्रा.प्र. बरपानी 10 लाख, ग्राम-बानीखार ग्रा.पं. नगेड़ा सी.सी. रोड निर्माण कार्य (समीन खान घर से रतिराम घर तक), 5 लाख, हाईस्कूल अहाता निर्माण कार्य, ग्रा.पं. कोटियाडीह 5 लाख, डब्ल्यू.बी.एम. सड़क निर्माण कार्य (मुख्य मार्ग से रीपा तक), ग्रा.पं. मटिया 14.00 लाख, सी.सी. रोड निर्माण (नरसूल पटेल घर से भुनेश्वर घर की ओर), ग्रा.पं. अर्जुनी ब 10.00 लाख, सी.सी. रोड निर्माण (मेन रोड से चंद्रिका पटेल घर की ओर), ग्रा.पं.- खैरा ब 10.00 लाख, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा दस सीटर टॉजिट हास्टल का निर्माण (चिकिस्कीय सेवा के लिए) सोनाखान 96.86 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना भटभेरा 135.56 लाख,गुर्दी 41.70 लाख,हिरमी 148.52 लाख, कुथरौद 170.76 लाख,धारासिव 194.47 लाख, बोईरडीह 78.10 लाख, छेरकाडीह 67.53 लाख, चुचरूंगपुर 84.32 लाख, गबौद म 59.36 लाख, घिरघोल 145.87 लाख, कौड़िया 37.95 लाख, कोदवा 115.50 लाख, लच्छनपुर 97.15 लाख,सोनार देवरी 168.55 लाख, भरतपुर 23.31 लाख, भोथीडीह 21.88 लाख, देवरी 123.67 लाख, धुर्राबांधा 16.36 लाख, करही बाजार 10.87 लाख, खैरा 40.59 लाख, मोपर 149.43 लाख, निपनिया 42.75 लाख, टेहका 123 लाख, अड़बंधा 120.39 लाख, सोनाखान 256.33 लाख, एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना जरौद 184.06 लाख, मुड़पार 155.44 लाख, नेवधा 173.36 लाख, उडेला 200.05 पैसर 103.38 लाख, चितावर 105.51, धनगांव 91.63 लाख, खैदा डमरू 164.36 लाख, लाटा 73.73 लाख, देवरी खुर्द 82.54 लाख, थरहीडीह 87.89 लाख, बोहरडीह 114.16 लाख,फुण्डरडीह 114.64 लाख, गाड़ा कुसमी 97.10 लाख गिर्रा 156.13 लाख, खपरी स 101.50 लाख, सहड़ा 127.88 लाख, सुन्दरावन 197.40 लाख, टीला 102.23 लाख, आलेसुर 123.92 लाख, अमेठी 94.11 लाख, गाड़ाडीह 100.19 लाख, गोढ़ी टी 26.66 लाख, जरहागांव 95.81 लाख,खोलवा 118.84 लाख, कोड़ापार 86.14 लाख, परसाडीह 75.11 लाख, टोपा 84.08 लाख,बिनेका 126.79 लाख, झीरिया 170.74 लाख,टिपरूंग 88.20 लाख रूपये, सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना 23.38 लाख, बोड़तरा 23.77 लाख, बोरसी 18.92 लाख, राजपुर 22.23 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा मोहभट्ठा से मनोहरा मार्ग का निर्माण लं. 5.00 कि.मी 545.69 लाख, सिनोधा से भंवरगढ़ मार्ग का निर्माण लं. 3.45 किमी. 358.81 लाख, बोड़तरा से कुकराचुंदा मार्ग लं. लं. 8.00 सड़क निर्माण कि. मी सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 2139.17 लाख, औरेठी से इंडस बेस्ट मेगा फूडपार्क तक मार्ग का निर्माण लं. 2.50 कि.मी 494.25 लाख,खोलवा सुरजपुरा मार्ग लं. 2.00 किमी. सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 404.32 लाख, ढेकुना-चक्रवाय मार्ग निर्माण लं. 12.00 किमी. 2335.38 लाख, ग्राम बुचीपार वि.खं. सिमगा में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य 28.51 लाख, ग्राम बोरसी (ध) वि. खं. भाटापारा में उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य 28.51 लाख, ग्राम केसला वि. खं. भाटापारा में उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य 28.51 लाख, विकासखंड भाटापारा के बोरसी ध में शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण 75.23 लाख, ग्राम कोसमंदा वि.ख. पलारी में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य 28.51 लाख, ग्राम संडी बंगला वि.ख. पलारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य 54.39 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गिरौदपुरी 152.97 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिकी अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास गिरौदपुरी 152.97 लाख, मनोहर दास वैष्णव उत्कृष्ठ विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शास. उ.माध्य. विद्यालय बलौदाबाजार के भवन का ग्राऊण्ड फ्लोर निर्माण कार्य 229.84 लाख, मनोहर दास वैष्णव शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल बलौदाबाजार के प्रथम तल में भवन निर्माण का कार्य 177.81 लाख, जिला ऑडिटोरियम निर्माण बलौदाबाजार 636.72 लाख, जल संसाधन विभाग द्वारा खैरातदान जलाशय के शीर्ष एवं नहरों का जीर्णाेद्धार एवं लाईनिंग कार्य 522.81 लाख, कोसमसरा व्यपवर्तन योजना का जीर्णाेद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य 137.52 लाख,शिक्षा विभाग द्वारा वि.खं. भाटापारा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 06 नग शा. हायर सकेण्डरी स्कूल दतरेंगी 48.50 लाख, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 06 नग शा. हाई स्कूल अमलीडीह 48.50 लाख, वि.खं. सिमगा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 03 नग शा. प्राथमिका रोहरा 24.20 लाख, वि. खं. सिमगा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 03 नग शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल रोहरा 24.20 लाख, वि.खं. भाटापारा में शासकीय हाई स्कूल बोरसी (ध) भवन निर्माण कार्य 75.23 लाख, छ.ग.सर्विसेज कारपोरेसन लिमिटेड बलौदाबाजार द्वारा 10 बेड आइसोलेशन वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन 37.28 लाख, 20 बेड आइसोलेशन अतिरिक्त वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन 35 लाख, यूएचडब्ल्यूसी मेहता नगर भाटापारा 25 लाख, यूपीएचसी भाटापारा हमर हॉस्पिटल 110.33 लाख,नगर पालिका परिषद् भाटापारा वार्ड क्रमांक 1 में डीएमफ मद से राशन दुकान निर्माण कार्य 11.00 लाख, वार्ड क्रमांक 1 में डीएमफ मद से आंगनबाड़ी निर्माण कार्य 6.00 लाख, ट्राइसाइकिल रिक्शा 10 नग 6.25 लाख, सैनिटरी इंसीनेटर मशीन 12 नग 6.96 लाख, सैनिटरी वेडिंग मशीन 12 नग 6.56 लाख, बेलिंग मशीन 3 नग 14.98 लाख, हाइड्रोलिक ट्रैक्टर ट्रॉली 2 नग 7.88 लाख, मिनी टिप्पर 5 नग 49.85 लाख, नगर पंचायत पलारी द्वारा वार्ड क 14 में नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी हेतु आवास निर्माण कार्य (02 प्राक्कलन) 28.90 लाख, वार्ड क्र 06 खेल मैदान में पवेलियन निर्माण कार्य 19.81 लाख,नगर पंचायत लवन द्वारा वार्ड क्रमांक 04 में जम्हा तालाब के पास सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 14.63 लाख,वार्ड क्रमांक 15 में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 7.41 लाख, वार्ड क्रमांक 01 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रमांक 03 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10.15 लाख रूपये का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही 10 हितग्राहियों को पीएम आवास ग्रामीण की चॉबी, पीएम जनमन आदर्श पंचायत बल्दाकछार एवं औवरांई का सम्मान, आदिवासी समाज के युवा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जायेगा।