श्री राम लला दर्शन योजना से अयोध्या धाम यात्रा का सपना हो रहा साकार
यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा रामलला के दर्शन करना सौभाग्य की बात, मुख्यमंत्री ने निभाया अपना वादा
जिले से 1200 से अधिक लोगों ने किए श्री राम लला और काशी विश्वनाथ के दर्शन
बिलासपुर, दिसंबर/sns/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की श्री राम लला दर्शन योजना से संभाग से 6 आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई जिसमें जिले के 1200 से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम की यात्रा की है और श्री राम लला के दर्शन किए। यात्रा से लौटे शहर के श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और सभी व्यवस्थाओं के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है।
श्री राम लला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार अयोध्या धाम की यात्रा करवा रही है,जिसके तहत विशेष ट्रेनों से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाया जा रहा है और श्री राम लला का दर्शन कराया जा रहा है, संभाग से अब तक 6 ट्रेनें भक्तों को लेकर रवाना हुई हैं, जिसमें जिले के 1200 से अधिक लोगों को श्री राम लला दर्शन का सौभाग्य मिला। योजना के तहत यात्रा कर लौटे कुड़ूडन निवासी श्री अभिमन्यु पांडेय और उनकी पत्नी श्रीमती अनुराधा पांडेय ने बताया कि यात्रा में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई, सारी व्यवस्था बहुत अच्छी रही, खान,पान से लेकर, स्वास्थ्य सुविधा और यात्रा के दौरान भक्तों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया था। श्रीमती अनुराधा पांडेय ने बताया कि ऐसा अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय है, और उनकी इच्छा है कि उन्हें दोबारा ये अवसर मिले।
कोनी के श्री संतोष कोरी ने कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों को ये अवसर मिल रहा है जो बड़े सौभाग्य कि बात है, यात्रा में सभी की सुविधा का ख्याल रखा गया और किसी भी तरह की समस्या उन्हें नहीं हुई, सभी की सुविधाओं के लिए सरकार ने बेहतर इंतजाम किए थे। उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री कोरी ने बताया कि यात्रा के दौरान उनकी तबियत खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया और विशेष देखभाल की जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ,उन्होंने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं के खाने पीने की समुचित व्यवस्था की गई थी। सरकंडा की श्रीमती उर्मिला अग्रवाल ने भी सुखद यात्रा और श्री राम लला के दर्शन कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि श्री राम लला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार भक्तों को अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ की यात्रा करवा रही है।