समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
जगदलपुर दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने नियद नेल्लानार सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए नियद नेल्लानार के अन्तर्गत 36 योजनाओं के लाभान्वित या हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर एन्ट्री करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने सर्वे कार्यों की जिला स्तर के अधिकारियों के दल द्वारा जांच करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रगतिरत कार्य को जल्द पूर्ण करवाने कहा और आवास योजना के आरआरसी के प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को संबंधित गांवों में शिविर के माध्यम से करने के निर्देश दिए। आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त प्राप्त उपरांत की भौतिक प्रगति आवास के निर्माण में प्लिंथ, लिंटल स्तर पर पहुंचे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं, इस कार्य में आवास मित्रों के सहयोग से कार्य को गति दें।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस, स्वीकृत, पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य की समीक्षा किए। मनरेगा कार्य में सप्ताहवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी ब्लॉक में पांच-पांच हजार मजदूर निकालने के निर्देश का पालन करवाएं और रोजगार सहायकों से विशेष रूप से मस्टर रोल जारी करवाकर अधिक से अधिक मजदूरों का रोजगार दें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्ग नवीन पंजीयन के ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा किए और उद्यान, मत्स्यपालन विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में जाति प्रमाण पत्र निर्माण की साप्ताहिक प्रगति, निवास प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग विभागों के दायित्व की जानकारी पर चर्चा किए। आयुष्मान कार्ड की निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बीस जगहों पर तथा नगर निगम में वार्डवार शिविर आयोजित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिकलसेल रिपोर्ट, सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार टीबी की जांच व उपचार की समीक्षा किए, साथ ही भवन विहीन उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण एजेंसीवार सहित कार्य की प्रगति की समीक्षा किए। इसके अलावा जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा किए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा किए तथा आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल की साप्ताहिक समीक्षा में लंबित प्रकरण को निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।