बीजापुर दिसंबर 2024/sns/जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बीजापुर में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के विभिन्न योजनांतर्गत जिले के युवाओं को ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन टू एंड थ्री व्हीलर (मोटरसायकल रिपेयरिंग) में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें आवास के सुविधा के साथ-साथ प्रातः नाश्ता एवं दोपहर/रात्रि भोजन की सुविधा प्रदाय करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ ही कम्प्यूटर एवं व्यक्तित्व निर्माण की निःशुल्क सामान्य कक्षा भी प्रदाय की जाती है। जो कि सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक होती है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जावेगा। उक्त कोर्स में आवेदन करने हेतु कम से कम 8 वीं कक्षा उर्तीण एवं 18 से 45 वर्ष तक आयु होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदकों का कॉउसलिंग 16 दिसम्बर 2024 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बीजापुर (एजुकेशन सिटी) ज्ञानगुड़ी में आयोजन किया गया है। इच्छुक आवेदक 6264936726, 6260010268 एवं 9399629552 में संपर्क कर अथवा वाट्सएप्प मैसेज के माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं