पीएम आवास एवं एसबीएम के ब्लॉक समन्वयक को प्रगति नहीं आने के कारण शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देशअप्रारंभ आंगनबाड़ी, पीडीएस गोदाम सहित समस्त निर्माण कार्य प्रारंभ करने कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने दिए निर्देश
बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ सोमवार को जिला कार्यालय के इंद्रावती सभागार में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पूर्ण आवासों की संख्या एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं आने के कारण विकासखंड समन्वयक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतों में सेग्रीगेशन शेड का निर्माण पूर्ण हैं, उन ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन करने को कहा, नहीं होने की दशा में संबंधितों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अप्रारंभ आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस गोदाम, पंचायत भवन सहित अन्य योजना में स्वीकृत निमाण कार्यों को शुरू करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा योजनान्तर्गत लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन करने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। कृषि से संबंधित कार्यों में 60 प्रतिशत से अधिक व्यय, एरिया आफिसर मानिटिरिंग विजिट, समयबद्ध, मजदूरी भुगतान में प्रगति लाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनांतर्गत समूह गठन में प्रगति लाने लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों, सेग्रीगेशन शेड और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए ब्लाक समन्वयक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु स्वच्छताग्राही के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संकलन कराने निर्देश देने के साथ ही ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शुल्क राशि एकत्रित करने कार्यवाही किये जाने को कहा। तद्उपरांत कचरा कलेक्शन नहीं होने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई निर्देशित किया।
बैठक के अंत में सभी योजना के जिला प्रभारी अधिकारी एवं ब्लाक स्तर में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सभी मापदंड में प्रगति नहीं आने की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतावनी दी।