छत्तीसगढ़

70 प्लस के बुजुर्गो का वय वंदना कार्ड बनाने व्हीए ई को दिया गया प्रशिक्षण

बलौदाबाजार दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी क़े निर्देश पर जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को सरकार के स्वास्थ्य सेवा योजना के लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर के स्वास्थ्य केन्द्रों में वय वंदना कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चलाई जा रही है वही वय वंदना कार्ड बनाये जान एवं 70 वर्ष के अधिक बुजुर्गो को सरकार की महत्वकांक्षी योजना से जोड़ने एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुरुवार क़ो कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70़ वरिष्ठ नागरिको का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के व्हीएलई की प्रशिक्षण आयोजित की गई जिसमे डीपीसी विनय मिश्रा द्वारा उपस्थित व्हीएलई को प्रशिक्षण दिया गया तथा अपने ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर पर 70 वर्ष या उससे अधि क वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान पंजीयन के निर्देश दिये गये।

बताया गया कि बलौदाबाजार ग्रामीण में 70 प्लस आयु वर्ग के 8940 ,शहरी बलौदाबाजार में 1159
ग्रामीण भाटापारा में 6774, शहरी लवन 444,
ग्रामीण कसडोल 10660, शहरी भाटापारा 2757,ग्रामीण पलारी 8471 शहरी कसडोल 695, ग्रामीण सिमगा 8236, शहरी टुंन्ड्रा 539, शहरी सिमगा 632, शहरी पलारी में 387 बुजुर्ग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *