छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री भोसकर ने किया धान खरीदी केंद्रों एवं संग्रहण केंद्र का निरीक्षण

धान खरीदी केंद्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के दिए निर्देश


अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिखलाडीह संग्रहण केंद्र का जायजा लिया और धान के परिवहन एवं भंडारण की स्थिति देखी। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट तक खरीदी पहुंचने वाली है, उन्हें चिन्हांकित कर प्राथमिकता से पहले वहां से धान उठाव का कार्य करें जिससे धान के जाम होने जैसी स्थिति ना बनें और उसके पहले ही निराकरण कर लिया जाए। उन्होंने इस दौरान संग्रहण केंद्र की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम अंबिकापुर को टीम के साथ अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर श्री भोसकर ने बटवाही और बतौली के बिलासपुर और सेदम धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से धान खरीदी केंद्र में मिल रही सुविधाओं और सहयोग पर फीडबैक लिया। किसानों ने समस्त व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। कलेक्टर ने इस दौरान माइक्रो एटीएम की कार्य प्रणाली की जानकारी ली और अपने सामने किसान के द्वारा माइक्रो एटीएम से राशि निकालने की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में काम कर रहे हम्मालों से भी बात की और पारिश्रमिक भुगतान पर जानकारी ली। उन धान खरीदी केंद्रों के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी में किसी तरह की लापरवाही ना हो, ना ही किसानों को किसी तरह की असुविधा हो। उन्होंने डीएमओ को निर्देशित किया कि धान खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट तक खरीदी पहुंचने से पूर्व ही प्राथमिकता से उठाव की व्यवस्था बनाए जिससे खरीदी प्रभावित ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *