प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिला मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश
कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश, “विष्णु की पाती“, प्रदान किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का संदेश पाकर खुशी जाहिर की और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने संदेश में कहा है कि आशा है आप और आपका परिवार सकुशल होंगे। यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने आपके पक्के घर की स्वीकृति दे दी है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आवासहीन परिवारों को पक्का मकान देने का वादा किया था। सरकार ने गठन के तुरंत बाद 18 लाख से अधिक आवासहीन परिवारों को मकान देने का निर्णय लिया। अनेक लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी जा चुकी है। मुझे गर्व है कि इस पुनीत कार्य में मैं माध्यम बन पाया। आपका नया घर खुशियों और समृद्धि से भरा हो, यही मेरी शुभकामना है।
हितग्राहियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उन्हें स्थायी आवास की सुविधा प्राप्त हुई है, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है। सरकार के इस कदम को सुशासन और समावेशी विकास का प्रतीक माना जा रहा है। इस अवसर पर जिले के अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। सुशासन के एक साल के तहत, राज्य सरकार ने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है, जिससे हर वर्ग के लोगों को लाभ हुआ है।