छत्तीसगढ़

सुशासन का एक साल : छत्तीसगढ़ खुशहाल, महिलाओं को मिला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश

छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते एक वर्ष में सुशासन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए उठा रहे ठोस कदम

कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में उत्सव का माहौल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की जा रही है। जिले में महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थियों को विशेष रूप से मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश “विष्णु की पाती“ प्रदान किया गया। यह संदेश राज्य सरकार की जनसेवा और सुशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते एक वर्ष में सुशासन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को उनके अधिकार और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। महतारी वंदन योजना से माताओं और बच्चों का स्वास्थ्य सुनिश्चित कर, हम राज्य को खुशहाल और सशक्त बना रहे हैं।
हितग्राहियों को प्रदान किए गए इस पत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के विकास में जनसहभागिता की भूमिका पर जोर दिया। योजना से लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री और सरकार के प्रयासों की सराहना की। लाभार्थियों ने बताया कि इस योजना से उन्हें बेहतर पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। महतारी वंदन योजना का उद्देश्य राज्य की मातृशक्ति को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *