छत्तीसगढ़

शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में आयुष विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ देश की प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में विद्यार्थियों एवं कार्यालयीन स्टाफ का शारारिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग के द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण आयुष मंत्रालय भारतीय चिकित्सा पद्धति के मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर आयुष चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र कुमार पुरोहित कोण्टा, डॉ. सुधांशु शेखर पण्डा मरईगुड़ा, डॉ. आशुतोष मित्रा एर्राबोर ने विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किये एवं तंदरूस्त रखने के लिये संतुलित भोजन, योग, ध्यान और प्राणायाम को अपने दिनचर्या में नियमित रूप से अपनाने संबंधी परामर्श दिये। इस स्वास्थ्य परीक्षण कार्यकम में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *