बीजापुर दिसंबर 2024/sns/जिले में संचालित 80 पूर्व माध्यमिक स्तर की शालाएं एवं 47 हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर की शालाओं में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण माह दिसम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक कुल 30 दिवस का आयोजित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण हेतु प्रति शाला के मान से कुल राशि रुपये 5 हजार स्वीकृत है।
उक्त प्रशिक्षण में जूडो, कराटे, ताईक्वांडों, किंक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु बीजापुर जिले के मूल निवासियों से इन विद्याओं में दक्ष इच्छुक खिलाड़ी, प्रशिक्षक अपनी जानकारी आवेदन पत्र भरकर दस्तावेजों एवं विशेष उपलब्धियों के साथ इस कार्यालय में 16 दिसम्बर 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बीजापुर में जमा कर सकते हैं।