बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने के अवसर पर आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय बीजापुर के इन्द्रावती सभाकक्ष में मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी ने प्रेसवार्ता लेकर छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस एक वर्ष के दौरान प्राप्त उपलब्धियों से जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है। हमारा यह पहला साल आप सभी को सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा। बीते 12 महीनों में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नये आयाम स्थापित किए हैं।
सुशासन की स्थापना के लिए हम तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। सुशासन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी सरकार ने सुशासन एवं अभिसरण नाम से नया विभाग बनाया है। विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश के लोगों को जो गांरटियां दी थी, उनमें से अधिकांश गारंटियों को हमारी सरकार ने एक वर्ष की अल्प अवधि में ही पूरा कर दिया है।
हमारी सरकार ने किसानों से किया गया वादा पूरा करते हुए 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की रिकार्ड खरीदी की। हमारी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसान भाई-बहनों को दो साल के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रूपए का अंतरण भी किया। प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को पूरा करते हुए तीन माह के भीतर ही हमारी वंदन योजना शुरू की गई। इसका लाभ 70 लाख माताओं-बहनों को मिल रहा है। अब तक इस योजना की 10 किश्तों में 6530 करोड़ रूपए अंतरित किए जा चुके हैं।
जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर तेजी से अमल करते हुए आवासों के निर्माण के लिए बड़ी राशि भी जारी की गई। हमारी सरकार ने प्रदेश के 68 लाख गरीब परिवारों को पांच साल तक मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की।
लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बहाल करने के साथ-साथ पांच साल के एरियर्स का भुगतान भी किया। इस तरह हमारी सरकार ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है।
नक्लसवाद का सफाया, दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचा लोकतंत्र- पिछले एक वर्ष के दौरान प्रदेश में नक्सलवाद का तेजी से उन्मूलन किया गया है। सरकार ने दो साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया करने का संकल्प लिया है। बीते एक वर्ष में 213 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गयाा है। करीब 1750 नक्सलियों को या तो आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया गया है या फिर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारी एक बड़ी कामयाबी यह भी है कि हम नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से बस्तर के अंदरूनी गांव तक लोकतंत्र और विकास की किरणों को पहुँचाने में सफल हुए।
हमने नक्सल क्षेत्रों में बंद पड़े स्कूलों को फिर से शुरू कराया है, बस्तर में बस्तर ओलंपिक का आयोजन करके हमने वहां के युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा है।
प्रेसवार्ता के दौरान कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव एवं एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित गणमान्य नागरिक श्री जी वेंकट, संजय लुक्कड़, पार्षद श्री नंदकिशोर राणा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।