छत्तीसगढ़

इंजीनियरिंग कॉलेज में आज सुशासन पर तकनीकी  कार्यक्रम का आयोजन, सांसद सरगुजा श्री चिंतामणि महाराज होंगे मुख्य अतिथि


अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ सुशासन पर्व का आयोजन 16 दिसंबर 2024 को दोपहर दो बजे से किया जाएगा द्य इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं और गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री चिंतामणि महाराज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो, और छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम में सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, एसपी श्री योगेश पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
उक्त कार्यक्रम में संस्था की उपलब्धियों की जानकारी वीडियो के माध्यम से दी जाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा संस्था मे गुड गवर्नेस के लिए उत्कृष्ट छात्र छात्राओ को  प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इस कार्यकम में शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर, लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर और आईटीआई अम्बिकापुर के प्रातिभागी भाग लेंगे। साथ ही इस दौरान वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    इसके पूर्व कार्यकम के प्रथम दिवस में सुशासन दिवस के अवसर पर बाइक रैली, द्वितीय दिवस में सुशासन पर रंगोली, मेहंदी,पोस्टर प्रतियोगिता तथा तृतीय दिवस मे ग्राम पंचायत डिगमा मे जनभागीदारी और श्रमदान एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *