सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी के मार्गदर्शन में जिले के 30 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों का चयन कर पूर्व व्यवसायिक शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। मिडिल स्कूल के बच्चों के कौशल उन्नयन के लिए बेगलेस डे के दिन विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चिन्हांकित स्कूलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों को बांसकला, मूर्तिकला, पाककला, संगीत नृत्य, साईकिल मरम्मत, पेंटिंग, अचार निर्माण, दोना-पत्तल निर्माण, किचन-गार्डन से संबंधित स्किल सिखाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रि-वोकेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत व्यावसायिक कौशल को मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में एकीकृत करने के महत्व पर जोर देता है। यह पहल पारंपरिक कक्षा सेटिंग से आगे बढ़कर छात्रों को विभिन्न व्यवसायों से संबंधित कौशल का पता लगाने और विकसित करने के अवसर प्रदान करती है। अध्यापन कार्य के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा के प्रति भी बच्चे रूचि ले रहे हैं। उनके रूचि के अनुरूप उपलब्ध संसाधनों के साथ पूर्व-व्यवसायिक शिक्षा पूर्व माध्यमिक शालाओं में दी जा रही है।