छत्तीसगढ़

नदारद शिक्षक व कर्मचारियों को कारण बताने अंतिम नोटिस

बिलासपुर, दिसंबर 2024/sns/शिक्षा विभाग में तीन साल अथवा इससे ज्यादा समय से नदारद 5 शिक्षक व भृत्यों को अनुपस्थिति का कारण बतानें अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद नियमानुसार सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों को नोटिस जारी की गई है, उनमें श्री यशवंत साहू सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डंडासागर, श्री मदन लाल श्यामले सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कुआजति, श्री राकेश मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलसरा, श्री अमन मिरी भृत्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर एवं श्री शशिकांत यादव भृत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सीस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *