छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

        कोरबा दिसंबर 2024/sns/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष का आयोजन 14 दिसंबर को विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में किया गया। जिसमें जिले के पांचों विकासखण्ड से लोकनृत्य, लोकगीत के चयनित कलाकार शामिल होकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किये। साथ ही कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प में भी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उपरोक्त प्रत्येक विधा में विजेता प्रथम को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल किया जायेगा।
युवा उत्सव में लोक नृत्य में तमन्ना एक्का एवं साथी, कोरबा, लोकगीत दलीय में साद्य परवीन एवं साथी, कोरबा, लोकगीत एकल में अंजु राठिया, करतला, कहानी लेखन में आयुष पाण्डेय, दीपका, चित्रकला में निष्ठा विश्वकर्मा, कोरबा, तात्कालिक भाषण में ईशा गुप्ता, कोरबा, कविता में डिकेश्वर साहू, कोरबा, विज्ञान मेला में अंशु साहू,कोरबा, विज्ञान मेला एकल में गौरव शर्मा, जैन पब्लिक स्कूल, कोरबा, हस्तशिल्प में वैश्णवी जायसवाल, कोरबा, कृषि उत्पाद में ओदिति वैष्णव, कोरबा ने प्रथम स्थान हासिल कर जिला को गौरान्वित किया। इस अवसर पर पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, नेताप्रतिपक्ष, श्री हीतानंद अग्रवाल, डॉ. राजीव सिंह, श्री नारायण महंत, पार्षद, वि.गृ.उ.मा.वि.क्र 01, कोरबा के प्राचार्य, श्री के0आर0 टण्डन, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं निर्णायकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *