बलौदाबाजार, दिसम्बर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ नगर पालिका नियम 1994 क़े प्रावधान अनुसार नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत निर्वाचन 2024 हेतु वार्डाे में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओ का आरक्षण विहित प्राधिकारी द्वारा गुरुवार 19 दिसम्बर 2024 न्यायलय कलेक्टर बलौदाबाजार भाटापारा में किया जाएगा।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार क़े 21 एवं नगर पंचायत टुंडरा क़े 15 वार्ड क़ा आरक्षण 19 दिसम्बर 2024 क़ो प्रातः 11 बजे, नगर पालिका परिषद भाटापारा क़े 31 एवं नगर पंचायत रोहंसी क़े 15 वार्डाे का आरक्षण दोपहर 12 बजे से, नगर पालिका परिषद सिमगा क़े 15 एवं नगर पंचायत लवन क़े 15 वार्डाे का आरक्षण अपरान्ह 1 बजे से, नगर पंचायत पलारी क़े 15 एवं नगर पंचायत कसडोल क़े 15 वार्डाे का आरक्षण अपरान्ह 3 बजे से किया जाएगा।