छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन द्वारा की गई नजूल पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाई

मुंगेली दिसंबर 2024/sns/ जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम करही स्थित नजूल भूमि शीट नंबर 64 प्लॉट नंबर 9/2 क्षेत्रफल 533 वर्ग मीटर को निरस्तीकरण करते हुए शासन में निहित किया गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके ने बताया कि ग्राम पंचायत करही के समीप नजूल भूमि पर कब्जाधारी द्वारा कब्जा किया गया था, उनके द्वारा आज दिनांक तक नजूल कर का भुगतान नहीं किया गया है। आवेदित भूमि पर कब्जेदार का कब्जास्वरूप नहीं पाए जाने पर कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जांच करते हुए यह कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान कब्जेदार को सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान किया गया, जिसके बाद भी कब्जेदार कब्जा सिद्ध करने में असफल रहा। उन्होंने बताया कि नजूल भूमि पर गलत तरीके से किए गए कब्जा को जिला प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को नजूल कर का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *