मोहला दिसंबर 2024/sns/ग्राम बागनारा विकासखंड अंबागढ़ चौकी में 19 दिसंबर 2024 को सद्भावना शिविर एवं शह गुरु घासीदास लोक कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य अस्पृश्यता निवारण हेतु लोगों को जागरूक करना है ताकि समाज में आपसी सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर गुरु घासीदास जी के संदेशों पर चलने की प्रेरणा दी जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पंथी नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जो गुरु घासीदास जी के आदर्शों और लोक संस्कृति को जीवंत करेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में संपर्क कर सकते हैं।