बीजापुर दिसंबर 2024/sns/प्रदेश में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आईएफएडी के सहयोग से “चिराग परियोजना” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु “पोषण सखी” के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है। 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक चयनित महिलाओं “पोषण सखी” के रूप में कार्य करने के लिये तकनीकि सहयोगी संस्था पीसीआई के सहयोग से 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता के लिये सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किये जाने के लिये मास्टर ट्रेनर्स, सुपरवाईजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि अधिकारी प्रताप सिंह कुशरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पिंगल कुमार नाग, ब्लॉक टेक्नोलॉजिकल अधिकारी, श्रीमती शांता मरकाम वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी दीपक कुमार जैन एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।