बलौदाबाजार, दिसंबर 2024/sns/जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में जिला मेडिकल बोर्ड का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जाता है। 18 दिसंबर 2024 को गुरु घासीदास जयंती एवं 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस पर्व का शासकीय अवकाश होने के कारण विशेष मेडिकल बोर्ड का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को किया जा रहा है। जिससे विभागीय परीक्षा में चयनित अभियार्थियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजनो का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा सके एवं उन्हे असुविधा का सामना न करना पडे। दिनांक 01 जनवरी 2025 से जिला मेडिकल बोर्ड सप्ताह के प्रत्यके बुधवार से यथावत आयोजित की जावेगी।