नगरीय निकाय चुनाव में लगे अधिकारी, कर्मचारियों का चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम
बिलासपुर, दिसम्बर 2024/sns/ नगरीय निकाय चुनाव में लगे अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न कार्यों के लिए गठित दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों एवं प्रावधानों से अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी संबंधितों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने के निर्देश दिए हैं। प्रथम चरण में आज मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 23 से 25 दिसम्बर मल्टी पर्पस स्कूल दयालबंद में होगा। प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी शामिल होंगे। सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 24 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से प्रार्थन सभा भवन में होगा। निर्वाचन व्यय की निगरानी दलों का प्रशिक्षण भी साढ़े 11 बजे से प्रार्थना सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। इनका द्वितीय प्रशिक्षण 3 जनवरी को साढ़े 11 बजे इसी स्थल पर होगा। नगरपालिक निगम बिलासपुर के लिए मतदान दलों का दूसरा प्रशिक्षण 5 से 7 जनवरी तक मल्टीपर्पस स्कूल दयालबंद में होगा। अन्य नगरीय निकायों के लिए मतदान दलों का दूसरा प्रशिक्षण 5 जनवरी को निकाय मुख्यालय में निर्धारित स्थलों पर होगा। पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण 10 जनवरी को जिला स्तर पर प्रार्थना सभा भवन में होगा। नाम निर्देशन दलों का प्रशिक्षण 23 दिसम्बर को होगा। श्री एमटी आलम प्रमुख रूप से इन सभी कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।