जगदलपुर दिसंबर 2024/sns/भारत सरकार की ग्लोबल फंड एड्स, टीबी और मलेरिया सम्बन्धी टीम द्वारा ब्लॉक बस्तानार के अधीन साडरा बोदेनार स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया गया। वहां पर टीम द्वारा एक टीबी मरीज और एक मलेरिया पीड़ित की मौके पर जांच की गई, इसके पश्चात टीम द्वारा सीएचसी किलेपाल का निरीक्षण किया गया। जहां पर लैब एवं ओपीडी का जायजा लिया, साथ ही भर्ती मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य का हाल पूछा। इस दौरान टीम द्वारा रिव्यू मीटिंग कर आवश्यक सुधार हेतु सीएचसी के सभी कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने समझाइश दी गई। इसके पश्चात ग्लोबल फंड की टीम द्वारा पीएचसी मूतनपाल का दौरा किया गया और वहां पर टीवी, लैब ,मलेरिया जांच और आईपीडी एवं ओपीडी की जांच की गई। भारत सरकार की टीम में डॉक्टर पीके श्रीवास्तव, डॉ रवि कुमार,समीर साहू ,नंदिनी कपूर एवं प्रमिला बिष्ट और राज्य मलेरिया नियंत्रण इकाई से डॉक्टर जितेंद्र कुमार,निशांत मेश्राम एवं नवीन सकल और साथी संस्था के डॉक्टर मयूर गुप्ता,डॉक्टर अभिलाषा शर्मा सूरज बघेल, डॉक्टर अनिल राव सहित जगदलपुर की मलेरिया टीम से बसंत पांडा ,कमलेश वर्मा इत्यादि शामिल थे। भारत सरकार की टीम के बस्तर भ्रमण के दौरान सीएमएचओ डॉ संजय बसाक, जिला टीकाकरण और मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को दो दिवसीय बस्तर दौरा उपरांत भारत सरकार की टीम द्वारा महारानी अस्पताल परिसर स्थित गुण्डाधुर हाल में समीक्षा बैठक लेकर भ्रमण में पाई गई कमियों के सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।