छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 150 से अधिक हितग्राहियों को किया प्रमाण पत्र वितरित

विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 35 से अधिक दिव्यांगजनों का हुआ सम्मान

सुशासन के एक साल पर लाइवलीहुड महाविद्यालय जमकोर में कार्यक्रम आयोजित

मुंगेली दिसंबर 2024/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 वर्ष पूरा होने पर जिला लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर में दिव्यांगजन सम्मान समारोह एवं कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना व आजीविका मिशन अंतर्गत 150 से अधिक हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। इसके साथ ही खेल सहित विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 35 से अधिक दिव्यांगजनों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और बधाई दी। कलेक्टर-एसपी ने युवाओं द्वारा बनाई गई रंगोली व पेंटिंग का भी अवलोकन किया और सराहना की। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

कौशल प्रशिक्षण से हुनर को मिलती है नई पहचान – कलेक्टर

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से हुनर को नई पहचान मिलती है। आप अपने हुनर को पहचानें और प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। जीवन में वही कार्य करें, जिसमें आपकी रूचि हो। कोई कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों से कहा कि आपमें भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां कई ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल तक पहुंचे हैं और जिले का नाम रोशन किए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों को नया आयाम और दिशा देने में हरसंभव मदद की बात कही। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जीवन में अपनी पहचान बनाते हुए आगे बढ़ें – एसपी

       पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि हमें जीवन में स्वयं की पहचान बनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इसके लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना है। यह कौशल प्रशिक्षण लोगों को सक्षम बनाने के लिए है। इसका भरपूर लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। जब हर एक व्यक्ति शिक्षित और कुशल बनेगा, तो हमारा छत्तीसगढ़ और अधिक मजबूत और सशक्त होगा। उन्होंने दिव्यांगजनों को भी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया।
    जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय ने कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में लाईवलीहुड कॉलेज में बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि लोग बेहतर माहौल में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और रोजगार-स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना निशि देवांगन ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा अंतर्गत 18 व्यवसायों में 324, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत 06 कोर्सों में 22 और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत 30, आजीविका मिशन अंतर्गत 40 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है।

कार्यक्रम में युवाओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति

   कार्यक्रम में समग्र शिक्षा अंतर्गत तीनों विकासखंड के 30 प्रतिभावान दिव्यांग बच्चो को अवसर प्रदान किया गया। इस दौरान पथरिया विकासखंड के कक्षा 11 वीं के दिव्यांग चंद्रभान साहू ने तबला वादन के माध्यम से सबका मन मोह लिया। कलेक्टर एवं एसपी बच्चे के हुनर की सराहना करते हुए पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, अंत्यावसायी और उद्योग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बीआरसी लोरमी श्री डी सी डाहिरे, बी आर पी मुंगेली संजीव सक्सेना, बी आर पी श्रीमती प्रिया यादव पथरिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *