छत्तीसगढ़

सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य करें अधिकारी : कलेक्टर

  • जनादेश परब एवं सुशासन सप्ताह में होंगे विभिन्न आयोजन
  • 21 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, 23 को महतारी वंदन एवं नगर पालिक निगम का शिविर होगा आयोजित
  • शासन की योजनाओं से नागरिकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए मिशन मोड में किया जाएगा कार्य
  • विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले सभी पत्रों का सभी विभाग समय पर दें उत्तर
  • सभी नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों में जाकर करें निरीक्षण
  • साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न
    राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि धान खरीदी शासन की महती योजना है। सभी नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों में जाकर मानिटरिंग करें। राईस मिलर्स की हड़ताल समाप्त होने के बाद धान के उठाव में तेजी आएंगी। उन्होंने कहा कि जिन धान उपार्जन केन्द्रों में धान रखने के लिए जगह की कमी हो रही है, वहां स्थान बनाने के साथ ही धान का उठाव शीघ्र कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनादेश परब मनाया जा रहा है। वहीं भारत सरकार द्वारा 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर लगाया जाएगा। शिक्षा स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित सभी विभाग अपनी विभागीय योजनाओं से संबंधित विभागीय योजनाओं से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करेंगे तथा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए सभी आपसी सहभागिता एवं समन्वय के कार्य करेंगे। 21 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, 23 को महतारी वंदन एवं नगर पालिक निगम का शिविर आयोजित होगा । उन्होंने कहा कि इन शिविरों में ड्राइविंग लाईसेंस, आधार कार्ड सहित अन्य योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए मिशन मोड में कार्य करें। उन्होंने पीजीएन जनशिकायत, पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनचौपाल, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शिकायतों के निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले सभी पत्रों का सभी विभाग समय पर उत्तर दें। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरट में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के संबंध में सभी विभाग नियमित तौर पर प्रतिवेदन भेजे। उन्होंने अवैध शराब की बिक्री, अवैध खनिज उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे पौधरोपण एवं जल संरक्षण के कार्यों को लगातार जारी रखें। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से गरीब एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए उनका चिन्हांकन करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सूची का सत्यापन भी करें। उन्होंने उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन करते हुए जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में जल, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी का आयोजन भी करना है। उन्होंने बताया कि गर्मी में धान की फसल किसान अब कम लगा रहे हैं। उन्होंने पशु आश्रय स्थल के संबंध में जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *