बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में खंड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उपस्थित रहे। BETO, DC, BC, SPS, Mt मितानिन कार्यक्रम भी उपस्थित रहे।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा मितानिनों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए निक्षय निरामय अभियान अंतर्गत टीबी लेप्रोसी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी संभावित मरीजों को चिन्हांकित करने हेतु निर्देशित किया गया। अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली मितानिन बहनों को शाल देकर सम्मानित किया गया। सभी मितानिन बहनों के साथ अन्य गतिविधियां खेलकूद आदि भी की गई। अंत में सभी मितानिनों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।