छत्तीसगढ़

विज्ञान अनुसंधान यात्रा अंतर्गत मोहला में विज्ञान क्विज आयोजित

– विज्ञान संकाय के बालिकाओं के लिए विज्ञान क्विज प्रतियोगिता मोहला में आयोजित

          मोहला दिसंबर 2024/sns/विज्ञान अनुसंधान यात्रा 2024-25 अंतर्गत एससीईआरटी रायपुर के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड मोहला में किया गया। इस प्रतियोगिता में विज्ञान के नए अनुसंधान, नई तकनीक, देश दुनिया के विज्ञान तथा विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवीन खोज व संभावनाओं के संबंध में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय के बालिकाओं के लिए है। जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले दो बालिकाओं को विज्ञान अनुसंधान यात्रा अंतर्गत भ्रमण का अवसर मिलेगा।
        प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी कौशल किशोर वर्मा व्याख्याता मार्री ने बताया कि विज्ञान क्विज में माधवी शांडिल्य एवं घृतांजलि ध्रुव पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला प्रथम स्थान तथा खुशी एवं भूमिका यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्री द्वितीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जसवंत मांडवी व्याख्याता भोजटोला ने किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्राओं को विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके सफल आयोजन में अमित सोनी, भावेश निषाद, त्रिदेव प्रजापति ललित देवांगन, प्रदीप साहू इत्यादि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *