छत्तीसगढ़

सुशासन के एक वर्षसुशासन के एक साल खुशहाल हुआ छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित मांझीगुड़ा में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

स्वास्थ्य शिविर में 211 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सहित 93 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण

जगदलपुर दिसंबर 2024/sns/ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन का एक साल खुशहाल हुआ छत्तीसगढ़ पर आधारित के अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में जगदलपुर विकासखंड के मांझीगुड़ा में सुशासन का एक साल खुशहाल हुआ छत्तीसगढ़ पर आधारित विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री धरमूराम मण्डावी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक साल में गांव, गरीब और किसानों के हितों के लिए अनेक कार्य किया है। राज्य सरकार की यह पहल सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास में सहभागिता निभाने का आग्रह किया।        कार्यक्रम में जिला स्तरीय रामलल्ला दर्शन योजना समिति के सदस्य श्री रामाश्रय सिंह और जनपद पंचायत सदस्य श्री सुब्रतो विश्वास ने राज्य सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने वादे पूरे किया है। माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित कर सशक्त बना रही है। वहीं गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना,रामलल्ला दर्शन योजनांतर्गत भगवान श्री राम के दर्शन करने का लाभ, किसानों को कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कर रही है। राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए निरन्तर सकारात्मक प्रयास कर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी देकर इन योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया। वहीं विष्णु की पाती का वाचन कर ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 211 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया तथा 93 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही 07 ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से बीपी, शुगर, सिकलसेल की जांच की गई। स्त्रीरोग, शिशुरोग, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण, चर्मरोग, अस्थि रोग, चर्मरोग, मनोरोग, आयुष्मान वयवंदन कार्ड निर्माण तथा आयुष्मान भारत पंजीयन, गैर संचारी रोग अंतर्गत ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, तंबाकू एवं नशामुक्ति, वयोवृद्ध जांच उपचार कर आवश्यक सलाह दी गई। वहीं निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत क्षय रोग के बारे में परामर्श दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण पर आधारित स्थानीय साग-सब्जी तथा पौष्टिक आहार एवं व्यंजन का प्रदर्शन किया गया। आरंभ में माध्यमिक शाला मांझीगुड़ा की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं एनआरएलएम की महिला समूह की दीदियों ने रंगोली के जरिए सुशासन का एक साल खुशहाल हुआ छत्तीसगढ़ को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी, मैदानी अधिकारी-कर्मचारी, महिला समूह के महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *